आगरा: डॉक्टर ने नब्ज़ पकड़ी और मरीज को आया हार्ट अटैक! CPR से बचाई जान, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा: डॉक्टर ने नब्ज़ पकड़ी और मरीज को आया हार्ट अटैक! CPR से बचाई जान, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

आगरा: आगरा में एक अविश्वसनीय घटना सामने आई है, जहाँ एक डॉक्टर ने मरीज की नब्ज़ पकड़ते ही उसे हार्ट अटैक आते देखा और अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचा ली। यह पूरी घटना क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने डॉक्टर की तत्परता और विशेषज्ञता को उजागर किया है। यह मामला थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित डॉक्टर हिमांशु यादव के क्लिनिक का है।

चक्कर आने की शिकायत से परेशान थे बुजुर्ग मरीज, क्लिनिक में मची भगदड़

जानकारी के अनुसार, 75 वर्षीय एक बुजुर्ग मरीज चक्कर आने की शिकायत से परेशान होकर डॉ. हिमांशु यादव के क्लिनिक पहुँचे थे। जैसे ही डॉक्टर ने उनकी नब्ज़ पकड़ी और मरीज अपनी समस्या बता ही रहे थे, वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। क्लिनिक में अचानक मची इस भगदड़ और मरीज की गंभीर स्थिति को देखकर हर कोई घबरा गया।

See also  स्वतंत्रता दिवस पर खेरागढ़ में विशाल रक्तदान शिविर, 151 यूनिट रक्त संग्रह

डॉक्टर की तत्परता से बची जान: कंप्लीट हार्ट ब्लॉक का था मामला

डॉक्टर हिमांशु यादव ने बताया कि मरीज को कंप्लीट हार्ट ब्लॉक (Complete Heart Block) की समस्या थी। यह एक गंभीर स्थिति होती है जिसमें दिल को करंट मिलना बंद हो जाता है, जिससे धड़कन रुक जाती है। डॉक्टर के अनुसार, ऐसी स्थिति में मरीज को बेहोशी आ जाती है, आँखों के आगे अंधेरा छा जाता है और ब्रेन को ऑक्सीजन मिलनी बंद हो जाती है। कई मामलों में मरीज रिकवर कर जाते हैं, तो कई मामलों में यह जानलेवा साबित होता है।

डॉक्टर हिमांशु ने बिना एक पल भी गंवाए, तत्काल मरीज को सीपीआर (CPR) देना शुरू कर दिया। उनकी इस तत्परता और सही समय पर दी गई चिकित्सा से बुजुर्ग मरीज की जान बच गई।

See also  आगरा : शिक्षिकाओं के डांस वायरल वीडियो मामले में जांच तेज, स्पष्टीकरण तलब

स्थायी पेसमेकर लगाकर दी गई छुट्टी

सीपीआर के बाद मरीज की स्थिति स्थिर हुई और उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग मरीज को परमानेंट पेसमेकर (Permanent Pacemaker) लगाकर उपचारित किया। सफलतापूर्वक इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

 

 

 

See also  बच्चो का निवाला डकार रहे है सरकारी अध्यापक
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement