आगरा। आगरा की लड़कियों ने 2nd इंटर-स्कूल उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में शानदार जीत दर्ज करते हुए कुल 21 पदक अपने नाम किए और चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 8 से 10 नवंबर तक संभल में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आगरा के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अद्भुत ताकत, कौशल, और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। आगरा जिला आर्म रेसलिंग संघ के चेयरमेन श्री अशोक पहलवान जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लोटस वैली वर्ल्ड स्कूल, केंद्रीय विद्यालय (01) और सेंट जूड्स इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता टीम ने विभिन्न आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों की प्रभावशाली संख्या हासिल की। लोटस वैली वर्ल्ड स्कूल के पुनीत, रूद्र,प्रिंसी,भारती और एंजल ने गोल्ड मेडल जीते, जबकि वेद, अर्पित,मेघा,शिखा,और दामिनी ने सिल्वर मेडल जीते,और हितांशी और आरुषि ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। सेंट जूड्स इंटर स्कूल, मथुरा से चेतन गौतम और सीशपाल चौहान ने गोल्ड मेडल जीते, जबकि नितिन चौधरी, अमन चौहान, मनीष चौहान, और आशीष कोहली ने सिल्वर मेडल और अभिषेक सिकरवार,अंशु,और कुशल बघेल ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। केंद्रीय विद्यालय (01) से विशेष ने गोल्ड मेडल और शुभम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। टीम का नेतृत्व आगरा जिला आर्म रेसलिंग संघ के जिला सचिव पवन कुमार ने किया। इस मौके पर सुमन नौहवार, जयंत चौधरी, जितेंद्र, और राधिका ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।संघ के अध्यक्ष हरीश धारिया और कोषाध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव ने टीम की जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।