“आगरा पुलिस ने दिखाई मानवता, बेहोश पड़े बच्चे को कंधे पर पहुँचाया अस्पताल”
“नाबालिग बच्चो में हुआ था किसी बात को लेकर आपसी विवाद”
आगरा।थाना ट्रांसयमुना के विद्या नगर जगदम्बा रोड पर अंताक्षरी खेल रहे बच्चो में किसी बात पर आपसी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद 15 वर्षीय बच्ची ने 12 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट कर दी। मारपीट से बच्चा बेहोश हो गया।सूचना पर पहुँचे चीता मोबाइल के सिपाहियों ने बच्चे को कंधे पर डालकर पहुँचाया अस्पताल।
विद्या नगर निवासी सलीम साह ने बताया कि वह हलवाई का काम करने गए हुए थे। घर पर उनका 12 वर्षीय पुत्र अमन अपनी दादी के साथ था। अमन की माँ की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। घर के बाहर बच्चे अंताक्षरी खेल रहे थे। खेलते खेलते किसी गाने पर बच्चो में आपसी कहासुनी हो गई। उनके घर के सामने रहने वाली सूरजमुखी की 15 वर्षीय बेटी प्रिया ने पीछे से आकर उनके बेटे को जमीन पर गिराकर बुरी तरह से मारपीट कर दी। मारपीट से बच्चा बेहोश हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुँचे पिता ने बच्चे की हालत देख चीखपुकार मच गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पहुँचे थाना ट्रांसयमुना पुलिस के सिपाहियों अखंड प्रताप सिंह और सोनू मालिक ने बेहोश पड़े अमन को कंधे पर डालकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ काफी देर बाद अमन को होश आया लेकिन वह ठीक से बोलने की स्तिथि में नहीं था। बच्चे को देर शाम अस्पताल वालो ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। शिकायत करने थाने गए अमन के पिता सलीम को थाना पुलिस ने सामने प्रिया की माँ ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उल्टी सीधी सुना दी। वहीं बेहोश पड़े अमन को सिपाहियों द्वारा कंधे पर डालकर अस्पताल ले जाने पर स्थानीय जनता प्रशंसा कर रही है।