Agra News: कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्हैरा के 5 बच्चे करेंगे हवाई यात्रा: विप्रो फाउंडेशन से मिलेगा सम्मान

Five Students from Balhera School to Fly for Recognition at Bangalore for Environmental Project

Arjun Singh
3 Min Read
Agra News: कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्हैरा के 5 बच्चे करेंगे हवाई यात्रा: विप्रो फाउंडेशन से मिलेगा सम्मान

आगरा: आगरा के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्हैरा अकोला के पांच बच्चे और उनके शिक्षक को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (सीईई) के विप्रो अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत, विप्रो फाउंडेशन के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट में उनकी उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बंगलूरू में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह के लिए विद्यालय के बच्चों और शिक्षक को हवाई यात्रा की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।

प्रोजेक्ट की सफलता और हवाई यात्रा का अवसर

विद्यालय की शिक्षिका रानी चाहर की देखरेख में छात्राओं रंजना, भावना, खुशी, सारिका और वर्षा ने ‘जल एवं सस्टेनेबिलिटी’ (जल और सततता) विषय पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट को सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन लखनऊ को भेजा गया था, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया। यह प्रोजेक्ट अब बंगलूरू में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

See also  अछनेरा में देव प्रतिमाओं को किया क्षतिग्रस्त, कस्बे में बनी तनाव की स्थिति को पुलिस ने किया नियंत्रित

संपूर्ण यात्रा की व्यवस्था

विप्रो फाउंडेशन की ओर से बच्चों और मार्गदर्शक शिक्षक को बंगलूरू की यात्रा के लिए हवाई यात्रा के खर्च को वहन किया जाएगा। इसके अलावा, विद्यालय को 50 हजार रुपये की धनराशि और बच्चों तथा शिक्षक को पर्यावरण संरक्षण किट उपहार में दी जाएगी। यह सम्मान उत्तर प्रदेश में केवल आगरा और बदायूं जिलों को मिला है।

इस उपलब्धि को सराहा गया

विद्यालय की शिक्षिका रानी चाहर ने बताया कि इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर 1550 प्रोजेक्ट्स में से चुना गया और अब यह देशभर के 23 चयनित प्रोजेक्ट्स में शामिल है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में संभव हो पाई है, जिनके नेतृत्व में लगातार चौथे वर्ष आगरा से राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट चयनित हुआ है।

See also  शरद पूर्णिमा पर प्रेमनिधि मंदिर में दिए ठाकुर जी ने रास लीला के दर्शन

शिक्षकों और बच्चों की मेहनत का परिणाम

यह सफलता शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है और विद्यालय के बच्चों के लिए उनके सपनों के सच होने जैसा है। इस सम्मान पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट आगरा, पुष्पा कुमारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड, खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज और डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

See also  राम सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शिवहरे ने उठाई लाम फूड और अल सुहाना ट्रेडर्स के मालिकों की जांच की मांग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement