Agra News : खंदौली के किसान का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

admin
2 Min Read

आगरा (एत्मादपुर) । खंदौली के एक किसान का कुबेरपुर से बस से दिल्ली जाने के दौरान अपहरण हो गया। दो दिन तक पता नहीं चलने पर पुत्र ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

थाना खंदौली के गांव पुरालोधी निवासी सोनवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कुबेरपुर कट पर पिता को बस से दिल्ली जाने के लिए छोड़ा था। शाम तक उनका फोन नहीं मिला तो काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। 22 अक्टूबर को उसकी बहन के मोबाइल पर पिता का फोन आया और बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने पकड़ लिया है और एक व्यक्ति को मार दिया है। वह भी उनकी कैद में हैं। इसके बाद फोन कट गया।

See also  'आवारा नहीं, मजबूर हैं ये प्राणी': आगरा के 'ट्री मैन' त्रिमोहन मिश्रा की भावुक अपील - कुत्तों की रक्षा हम सबका धर्म!

इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता दिल्ली जाने के लिए कुबेरपुर से बस में बैठे थे। बस में सीट नहीं होने पर वह नीचे उतर आए। उसके बाद उन्होंने बेटे को घर जाने के लिए बोल दिया। पीड़ित के पिता गांव में ही कांच के हेंडीक्राफ्ट का काम करते हैं।

पुलिस ने पीड़ित के पिता को छुड़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने आसपास के जिलों और थानों से भी संपर्क किया है। उम्मीद है कि जल्द ही पीड़ित के पिता को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

See also  नवागत थाना प्रभारी की सक्रियता से चौबीस घण्टे में ही लूट की घटना का हुआ खुलासा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement