Agra News (खेरागढ़) : कस्बा खेरागढ़ में श्याम प्रेमी मोरध्वज चौहान ने श्री खाटू श्याम का छठा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कागरौल रोड स्थित शिव कॉलोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा के भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
56 भोग के साथ विशेष पूजन
श्याम परिवार के जीतेंद्र चौहान ने बताया कि इस विशेष अवसर पर बाबा का दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया। बाबा को 56 भोग लगाए गए और मिल्क केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया।
भारी संख्या में शामिल हुए भक्त
इस कार्यक्रम में पप्पू चौहान, धर्मेंद्र चौहान (सभासद), जितेंद्र चौहान (नगर उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद), भानू, विवेक, सूरज, शांतनु, नैतिक, देवू, आदित्य, देवांशी सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे।