किरावली, आगरा: आगरा के थाना किरावली क्षेत्र के गाँव खेड़ा बाकन्दा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ 25 वर्षीय महिला फूलवती की नदी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब फूलवती अपनी बकरियाँ चराने नदी किनारे गई थीं और अचानक उनका पैर फिसल गया.
घटना का विवरण
गुरुवार दोपहर क़रीब एक बजे फूलवती पुत्री मुकेश, निवासी खेड़ा बाकन्दा, बकरियाँ चराने के लिए नदी किनारे पहुँची थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैर फिसलने के कारण वह नदी में जा गिरीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने काफ़ी मशक्कत के बाद महिला को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी साँसें थम चुकी थीं.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केवल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे. उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस मौक़े पर पहुँची, ग्रामीण महिला को नदी से बाहर निकाल चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी.
पारिवारिक स्थिति और पुलिस कार्रवाई
मृतका के परिजनों ने बताया कि फूलवती की शादी साल 2021 में रुनकता निवासी राकेश के साथ हुई थी, लेकिन वह अपने पति के साथ नहीं रहती थीं और मायके में ही रह रही थीं. पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.