आगरा के छात्र ने बनाया ऐसा चश्मा, गाड़ी चलाते समय नींद आयी तो बजेगा अलार्म

आगरा-माध्यमिक शिक्षा विभाग ने क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में 50वीं जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की। मंडल के चारों जिलों के विद्यार्थियों, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मॉडल प्रदर्शित किए।

प्रदर्शनी में एमडी जैन इंटर कॉलेज के कक्षा आठ के विद्यार्थी प्रिंस सोनी के चश्मे के मॉडल को सराहा गया। चश्मे को पहनकर वाहन चलाने वाले को यदि झपकी लगती है तो तीन सेकेंड में अलार्म बजने लगेगा। चश्मे में बाई ब्लिंक सेंसर, यूएनओ नैना, वाइब्रेशन मोटर, बैटरी का प्रयोग किया है।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के जूनियर व सीनियर वर्ग के साथ अध्यापक वर्ग में सॉइल डिटेक्टर, प्रकाश संश्लेषण, ऑटोमेटिक ड्रिप मशीन, गणित के मॉडल, परिवहन मॉडल, पर्यावरण संबंधी मॉडल प्रदर्शित किए गए।
प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी निखिल जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 36-36 क्रियाशील और स्थिर मॉडल, सीनियर वर्ग में 32 क्रियाशील मॉडल और अध्यापक संवर्ग में 17 मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा।

See also  एस एन की ओ.पी.डी. में शुरू हुई संकल्प जल सेवा, दवा के साथ जल भी है प्राणरक्षक- डॉ.प्रशांत गुप्ता

About Author

See also  G20 देश के डेढ़ सौ छात्रों ने निहारे सीकरी स्मारक

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.