अग्रभारत,
*मेहँदी रसम में खूब गूंजे मंगल गीत, आज निकलेगी शोभायात्रा*
आगरा। ताजनगरी में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव शुरू हो चुका है। मंगल गीत गाए जा रहे हैं, हाथों में मेहंदी रचाई जा रही है। श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर जयपुर हॉउस की ओर से महिलाओं व बच्चों के लिए मेहँदी की रस्म और महिला संगीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक ब्रज मोहन बंसल, विजय बंसल, अमित जैन और प्रेमचंद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर की। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि महिला संगीत में लगभग छह सौ महिलाओं ने मेहंदी की रस्म में सहभागिता की। रविवार को सुबह ध्वजारोहण और शाम को शोभायात्रा पुरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई करेगी महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचेगी और कल श्रीराम पार्क में मेधावी सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन अमर रहे के जयकारों और श्री अग्रवाल संघ की लहराती ध्वज पताकाओं के साथ भजन संगीत की मधुर स्वर लहरियों ने समा बाँध दिया। श्री अग्रसेन महाराज तेरी महिमा न्यारी भजन ने दिल छू लिया। मेहँदी उत्सव में महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर निधि बंसल, मीना अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, निधि अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, संगीता मित्तल, सुनीता बंसल, पूनम अग्रवाल, गौरव बंसल, सुनील मित्तल, राजीव अग्रवाल, प्रभात गोयल, शशिकांत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।