अजल्फा खान ने इंडिया टॉप मॉडल सीजन-4 में द्वितीय पोजीशन हासिल की

Sumit Garg
1 Min Read

योजना में देश भर से आए बच्चे या बढ़ो ने भाग लिया….

आगरा- अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर आकाश मित्तल द्वारा इंडिया टॉप मॉडल सीजन 4 का आयोजन जयपुर के होटल आपनो राजस्थान सीकर रोड पर 27 मई से 30 मई तक किया गया।
जिसमें देश भर से आए सेकडो लोगो ने भाग लिया जिसमें आगरा की एक लड़की अज़ल्फा खान ने मिस सीनियर कैटेगरी में रैंप वॉक करके दो ख़िताब हसिल किए।वो इस सीजन की मिस एक्टिव ऑफ द ईयर या सेकेंड पोजीशन पाकर अपना या अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
भारत देश के काई शहरो में ऑडिशन होने के बाद बहुत से लोगो को पीछे छोड़ कर फाइनल में पँहुचकर जयपुर के होटल आपनो राजस्थान में मॉडलिंग में रैंप वॉक कर अजल्फा खान ने आगरा का नाम रोशन कर सबका सर गर्व से ऊंचा कर दिया।
अज़ल्फ़ा खान अमेज़न, फ्लिपकार्ट पीआर किड्स वियर का विज्ञापन कर अपना जलवा बिखेर चुकी है व आगरा शहर के लोहा मंडी जटपुरा में रहते हैं। सभी ने उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

See also  Wired News: 70 साल की बुजुर्ग महिला ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा, सरकार से पेंशन भी लेती हैं 
See also  चित्राहाट पुलिस ने हेलो गैंग के 5 सदस्यों की चल-अचल संपत्ति कुर्क की
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment