योजना में देश भर से आए बच्चे या बढ़ो ने भाग लिया….
आगरा- अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर आकाश मित्तल द्वारा इंडिया टॉप मॉडल सीजन 4 का आयोजन जयपुर के होटल आपनो राजस्थान सीकर रोड पर 27 मई से 30 मई तक किया गया।
जिसमें देश भर से आए सेकडो लोगो ने भाग लिया जिसमें आगरा की एक लड़की अज़ल्फा खान ने मिस सीनियर कैटेगरी में रैंप वॉक करके दो ख़िताब हसिल किए।वो इस सीजन की मिस एक्टिव ऑफ द ईयर या सेकेंड पोजीशन पाकर अपना या अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
भारत देश के काई शहरो में ऑडिशन होने के बाद बहुत से लोगो को पीछे छोड़ कर फाइनल में पँहुचकर जयपुर के होटल आपनो राजस्थान में मॉडलिंग में रैंप वॉक कर अजल्फा खान ने आगरा का नाम रोशन कर सबका सर गर्व से ऊंचा कर दिया।
अज़ल्फ़ा खान अमेज़न, फ्लिपकार्ट पीआर किड्स वियर का विज्ञापन कर अपना जलवा बिखेर चुकी है व आगरा शहर के लोहा मंडी जटपुरा में रहते हैं। सभी ने उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।