आगरा। शासन ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना 2022 के अंतर्गत मध्यम, गहरे नलकूपों के लक्ष्य निर्धारित कर दिये हैं। किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मंगल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत के लघु सिंचाई विभाग आगरा के लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं । आगरा के विकास खंड खैरागढ़ जगनेर, पिनाहट और जैतपुर कला के किसान इस योजना का लाभ लेने के ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
किसानों को इसके लिये www.jjmup.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हैं।जनपद के शेष विकास खंड अतिदोहित एवं क्रिटीकल श्रेणी में आते हैं इसलिए इन विकास खंडों के किसान इसके योजना के लिये पात्र नहीं है ।
उन्होंने बताया कि शासन ने आगरा जनपद में मध्यम गहरे नलकूप के 35 और गहरे नलकूप के 40 का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। मध्यम गहरी नलकूप के लिए 100 फुट से 200 फुट तक बोरिंग की जाएगी और इसकी बोरिंग की व्यास 8 इंच होगी । बोरिंग पर सरकार द्वारा अधिकतम 50 फीसदी अनुदान देगी।वहीं गहरे नलकूप के लिये 200 फ़ीट से अधिक बोरिंग की जाएगी । जिस पर सरकार द्वारा अधिकतम 50 फ़ीसदी अनुदान मिलेगा।