– सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण कर हर्ष व्यक्त किया
-ढोल- नगाड़ा के साथ निकाली यात्रा
आगरा।श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा मस्जिद विवाद में आये हाई- कोर्ट के फैसला के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुलिस- प्रशासन के साए में मिठाई वितरण कर हर्ष व्यक्त किया। इसके बाद ढोल- नगाड़ा के साथ यात्रा निकाली।
इस अवसर पर हिन्दू महासभा
राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि मथुरा और काशी की तर्ज पर हो आगरा की जामा मस्जिद का भी सर्वे होना चाहिए। हम माननीय न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हैं और देश के प्रत्येक नागरिक को माननीय न्यायालय के आदेश का सम्मान करना चाहिए।
इस मौके पर बृजेश भदोरिया मीना दिवाकर शंकर श्रीवास्तव मनीष पंडित जी सौरभ शर्मा विशाल कुमार विपिन राठौर मनीष कुमार नंदू भाई युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित चौहान सागर चौहान योगेश ठाकुर हीरा देवी आरती देवी अर्चना कुमारी सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हिंदू महासभा के कार्यक्रम के आह्वान पर पुलिस- प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थे। एसीपी छत्ता थाना मंटोला समेत अनेक थानों के फोर्स मौजूद रहा।जुलूस एवं मिष्ठान वितरण को लेकर हिंदू महासभा पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन में तीखी तकरार हुई।
कई कंपनी बटालियन पुलिस मौके पर मौजूद रही।सुबह से ही आगरा प्रशासन हिंदू महासभा पदाधिकारी पर कार्यक्रम न करने को लेकर। दवाब बना रहा था ।