श्यामवीर सिंह
जैतपुर। शनिवार के दिन खेत की मेड़ पर कंटीले एवं झटका तार करने के लिए गढा़ खोद कर लकड़ी गाढ़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था इस बात को लेकर दबंग लोगों ने धारदार हथियारों से घर में घुस कर जान लेवा हमला बोल दिया था जिसमें पति रामलछिन एवं पत्नी सरोज देवी निवासी उधन्नपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गए थे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोग रोहित, मोहित, सुनील, निवासी उधन्नपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था रविवार को जैतपुर पुलिस ने पति पत्नी पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले तीन लोगों में से पुलिस ने रोहित, और सुनील, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिये जबकि मोहित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस आरोपी के घर पर दबिश दे रही है थानाध्यक्ष जैतपुर अवनीत मान ने बताया कि पति पत्नी पर हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिये है एक युवक की तलाश मे पुलिस जुटी है