विवेचक दरोगा की अभद्र भाषा से पीड़ित वृद्ध महिला हुई आहत

Jagannath Prasad
2 Min Read

पुलिस कमिश्नर से लगाई कार्रवाई की गुहार

आगरा। थाना जगदीशपुरा अंतर्गत विलासगगंज निवासी वृद्धा कमलेश पत्नी मुन्नालाल ने अपने पुत्र गोविंद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। दर्ज मुकदमे में कमलेश के मुताबिक गोविंद द्वारा धोखाधड़ी से कूटरचित हस्ताक्षर करके पति के बैंक खाते से मोटी धनराशि निकाल ली थी। कमलेश को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

बताया जाता है कि विगत दो महीने पूर्व दर्ज मुकदमे में पुलिस की कार्रवाई अभी तक शून्य है। शुरूआत में पीड़िता को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए ही काफी भटकना पड़ा था। उच्चाधिकारियों से काफी गुहार लगाने के बाद उनके निर्देश पर थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन मुकदमा दर्ज करके थाना पुलिस शांत बैठ गई।

See also  आगरा: अंशु भटनागर को कायस्थ समाज का आगरा जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया गया

पीड़िता कमलेश द्वारा जब विवेचक दरोगा से घटना के बारे में जानकारी की गई तो उसने अभद्रता करते हुए कमलेश को टरका दिया। कमलेश ने बताया कि थाना पुलिस ने आज तक गोविंद को गिरफ्तार नहीं किया है। उसके द्वारा लगातार परिजनों को धमकाया जा रहा है। वह बेहद ही आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके द्वारा पति के बैंक खाते में रखी मेहनत की कमाई को हड़प लिया गया है। पूरा परिवार दाने दाने के लिए मोहताज हो गया है। इस मामले में कमलेश द्वारा पुलिस कमिश्नर को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की पुनः गुहार लगाई गई है।

See also  आगरा: अंशु भटनागर को कायस्थ समाज का आगरा जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया गया
Share This Article
Leave a comment