अग्र भारत संवाददाता
आगरा/एतमादपुर। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अंजलि कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड साइंस, एतमादपुर में शनिवार को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने छात्रों को टैबलेट वितरित किए और इस पहल को युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की एक प्रभावी योजना बताया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे डिजिटल इंडिया अभियान से जुड़कर तकनीकी दक्षता को अपनाएं और देश के विकास में भागीदार बनें।डॉ. आर. एन. गुप्ता टेक्निकल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित इस संस्थान ने इस अवसर पर 21 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। संस्था के संस्थापक-अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि अब तक कॉलेज के 200 से अधिक विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों की शिक्षा और करियर की दिशा में बड़ा परिवर्तन आया है।सोसाइटी की उपाध्यक्ष अंजलि गुप्ता ने कॉलेज की आधुनिक सुविधाओं, प्रशिक्षित स्टाफ और फार्मेसी के क्षेत्र में उपलब्ध उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान केवल रोजगार के लिए नहीं, बल्कि रोजगार सृजन के लिए भी छात्रों को तैयार कर रहा है।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विद्यालयों के प्राचार्य, ग्राम प्रधान, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।समारोह का समापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय पाल सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सरकार और शिक्षण संस्थानों के सहयोग से छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।