14 अप्रैल को अदालतों में रहेगा अवकाश, आगरा न्यायालय ने घोषित किए स्थानीय अवकाश

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read

आगरा: जनपद न्यायाधीश विवेक संगल ने आगामी वर्ष 2025 के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इसके तहत, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर अदालतों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा अन्य प्रमुख अवकाश भी घोषित किए गए हैं।

अधिकारियों द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 2025 में 15 मार्च शनिवार को होली भाईदूज, 21 जुलाई सोमवार को कैलाश मेला, 4 अगस्त सोमवार को उर्स हजरत अबुल उल्लाह साहिब, 22 अक्टूबर बुधवार को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर गुरुवार को भाईदूज के चलते अदालतों में अवकाश रहेगा।

इसके अतिरिक्त, द्वितीय शनिवार और रविवार को पड़ने वाले राष्ट्रीय व अन्य अवकाश के स्थान पर भी कुछ विशेष अवकाश घोषित किए गए हैं। जैसे कि 26 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश की जगह 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 6 अप्रैल रविवार को रामनवमी के अवकाश की जगह 6 सितंबर को बारावफात के मौके पर सिविल और फौजदारी अदालतें बंद रहेंगी।

See also  टूटी− फूटी है डगर राम बरात की, श्रीमनःकामेश्वर रामलीला के लिए दिगनेर तैयार लेकिन अव्यवस्थाओं का लगा है अंबार

यह अवकाश संबंधित न्यायालयों और न्यायिक कार्यों की गतिविधियों में अवकाश को ध्यान में रखते हुए घोषित किए गए हैं, ताकि न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को इन विशेष अवसरों पर अवकाश मिल सके।

See also  मिढ़ाकुर में शमशान भूमि पर दबंग भूमाफियाओं का कब्जा
Share This Article
Leave a comment