शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर किया याद
अनंतनाग हमले में मृत जवानों का शोक
आगरा।। आम आदमी पार्टी के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर किया गया। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मां भारती की सुरक्षा में तैनात अधिकारियोंऔर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। पार्टी ने उनकी शहादत को नमन करने एवं देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए कैंडल जला कर याद किया।
श्रद्धांजलि सभा में ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने कहा कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले ऐसे वीर सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। जिला अध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि पूरे देश के लिए यह बहुत ही कष्ट का विषय है,। इस बार पाकिस्तान पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद ऐसा हादसा वाकई निंदनीय है।
सभा में मुख्य रूप से जिला महासचिव संजय सिंह, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, अशोक धनगर,कुशल पाल नादउ, कलुआ राम, राजेंद्र वरुण, मोहम्मद शफीक, अब्दुल मुकीत कुरैशी, विजय कुशवाहा, अरुण प्रताप सिंह, सलमान जमा खान, अयूब खान, आसिफ नवाब, बंटू सिंह, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।