सुमित गर्ग,अग्रभारत
बाबा के जागरण में श्याम प्रेमी हुए खाटू के दीवाने
कागारौल:-शनिवार को देर रात्रि नववर्ष की संध्या पर कस्बे के सोरों प्रसाद त्रिवेणी देवी धर्मशाला में नव वर्ष से पूर्व शाम 9 बजे से बाबा खाटू नरेश का भव्य दरबार सजाया गया। साथ ही बाबा के दरबार मे भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। कागारौल के श्याम प्रेमियों ने नववर्ष को खास बनाने के लिए डिस्को व होटलो में न जा कर कागारौल में ही बाबा श्याम को बुलाकर सभी के बीच भक्ति मय होकर श्याम बाबा के भजनों पर आनंद लिया।
इस दौरान:-भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी,जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत,प्रदीप चौधरी भोलू,अरुण अग्रवाल,थाना अध्यक्ष अजय तोमर, भानु सोलंकी,सचिन गोयल,राहुल जोशी,अरुण गुप्ता,अमित गहलोत, सौरभ गोयल,सोनू गुप्ता,अभय गुप्ता,नुकुल गोयल, ललित गर्ग,अविनाश गुप्ता,पीयूष गुप्ता, रिंकू कुशवाह,प्रताप गहलोत, निक्की सोनी,योगेश सोलंकी,राजेश गोयल,दीपक गहलोत,विनोद सिंघल,शिवम गुप्ता,जितेंद्र गोयल, आदि रहे।