सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेरागढ़ पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ आयोजित

चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को छह वर्ष एवं डिजिटल मिशन को तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं।

2 Min Read
Highlights
  • केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को इस साल 2024 में 6 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े में 70 या इससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

सुमित गर्ग ,

खेरागढ़ – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा संगठन द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान डिजिटल मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेरागढ़ पर आज सोमवार को आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भाजपा संगठन ने आए हुए क्षेत्र के मरीजों को सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान कार्ड योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विवरण पूर्वक जानकारी दी

बता दें कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को इस साल 2024 में 6 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े में 70 या इससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को छह वर्ष एवं डिजिटल मिशन को तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। आयुष्मान पखवाड़ा के तहत चौपाल, सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में प्रधान व पंचायत सदस्यों की सहायता योजना के बारे में जानकारी देंगी। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए आयुष्मान साइकिल रैली, वाहन रैली, दौड़ प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, मेघराज सोलंकी, मंडल अध्यक्ष मोहन गोयल,ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार,जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती कृष्णा गर्ग, मंडल अध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग एवम् डॉ हरिश्चंद्र पिप्पल,डॉ रिचा गर्ग,राजेश कुमार BPM,विवेक मिश्रा फार्मासिस्ट सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ की उपस्थिति रही।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version