3 दर्जन से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति बंद पर आक्रोश एसडीएम ने की वार्ता
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली के विद्युत सब स्टेशन से कई गांव की विद्युत सप्लाई की होती है। मगर 50 घंटे से करीब तीन दर्जन गांवों में विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद भी विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं की गई जिसे लेकर शनिवार को मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के एकत्रित कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आगरा बाह मार्ग को जाम कर दिया और हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भाकियू के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और टेक्निकल फाल्ट को ठीक करा कर जल्द बिल्कुल सप्लाई सुचारू करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार भदरौली सब स्टेशन से दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई की जाती है। मगर टेक्निकल विद्युत फॉल्ट होने के चलते 50 घंटे से अधिक समय से क्षेत्र के करीब 3 दर्जन गांवों की विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीण पीने के पानी की समस्या और विद्युत उपकरण चलाने तक के लिए परेशान हो गए। विद्युत कर्मियों को मामले से अवगत कराया गया था मगर शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गई। क्योंकि विद्युत विभाग के सरकारी अधिकारी कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए थे।
संविदा कर्मियों के हवाले पूरा काम था और वह रिस्क नहीं लेना चाह रहे। मगर क्षेत्र में विद्युत सप्लाई ठप होने के कारण गांव के ग्रामीणों की समस्या को लेकर शनिवार को भाकियू के कार्यकर्ता एकत्रित होकर भदरौली विद्युत सब स्टेशन पर धरने पर बैठ गए। आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं की विद्युत संविदा कर्मियों से झड़प भी हुई। हंगामा और धरने की सूचना पुलिस ने धरना खत्म कराने का प्रयास किया मगर भाकियू के कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़ गए। देर रात को तहसीलदार बाह सर्वेश कुमार कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पहुंचे। मगर कार्यकर्ता गांवों में विद्युत सप्लाई सुचारु कराने की मांग कर रहे थे।
रविवार को सुबह धरना प्रदर्शन से अन्य ग्रामीण और जुड़ गए और हंगामा हुआ भाकियू के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने आगरा बाह मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। आधा घंटे तक लगे जाम को तत्काल पुलिस ने खुलवा दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम बाह कृष्णानंद तिवारी एवं एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल पुलिस एवं कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भाकियू के कार्यकर्ताओं से बैठकर वार्ता की और विद्युत सबस्टेशन की मशीन एवं लाइनों में टेक्निकल फॉल्ट को जल्द ठीक कराने और विद्युत सप्लाई को सुचारू कराने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। मगर सभी कार्यकर्ताओं ने कहा जब तक विद्युत सप्लाई चालू नहीं होगी तब तक धरना खत्म नहीं होगा।
एसडीएम के आदेश के बाद विद्युत कर्मी टेक्निकल फॉल्ट को ठीक ठीक करने के कार्य में जुट गए थे।इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, उपाध्यक्ष सत्येंद्र भदौरिया, विष्णु कटारा जिला संरक्षक, भूपेंद्र चौहान, विनोद परिहार , उदय सिंह , धन सिंह जितेंद्र यादव, रवि सिंह, विनोद ,संतोष राज कुमार, किशन पाल आदि मौजूद रहे।
भदरौली विद्युत सबस्टेशन के इन गांवों में विद्युत समस्या
पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के भदरौली विद्युत सब स्टेशन के मशीनों एवं लाइन में टेक्निकल फाल्ट होने के कारण 50 घंटे से अधिक समय से गांव गुई, गुथैना, विजय घड़ी, टोना की घड़ी, ईश्वरी घड़ी, राम नरी, आशेका पुरा, मडैयनपुरा,झीपतिपुरा, रामपुर चंद्र सैनी,नगूपुरा, रामनगर, घड़ी गोरेलाल, गुर्जा, गोपालपुरा, होतीपुरा, फरैरी, ताल गांव, बैरी, खरगपुरा, सिलपोली, इंद्रायनी, बड़ोस, उदयपुर खालसा, मिताईली, रेपुरा भदोरिया, केंद्र पुरा आदि गांव की सप्लाई प्रभावित होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सब स्टेशनों से विद्युत सप्लाई बंद,कोल्ड स्टोर संचालकों ने की एसडीएम से शिकायत
पिनाहट।ब्लाक पिनाहट क्षेत्र के गांव कुकथरीएवं बासौनी के विद्युत सब स्टेशन से करीब 40 गांव से अधिक गांवों में विद्युत सप्लाई की जाती है। कुकथरी विद्युत सबस्टेशन से करीब 4 कोल्ड स्टोर संचालित है। 2 दिन से हुई आंधी और बरसात के कारण बासौनी और कुकथरी विद्युत सब स्टेशनों की विद्युत लाइनों में ब्रेक डाउन होने से 24 घंटे से क्षेत्र के गांव गढ़िया,बघरैना हजार पुरा,डगरूपुरा,लखनपुरा, कुंवरखेड़ा,तालका पुरा, परबतपुरा ,त्रिपुरा,शारदा देवी, खिल्ली,पड़कोली,गुगावली, कुकथरी फीडर के मोदीपुरा , लाल पूरा , कुकथरी , सुताहरी , रेपुरा भदौरिया ,गंगारामपुरा आदि गांवों में विद्युत सप्लाई बंद होने से पानी की समस्या हो रही है।ग्रामीण उपेंद्र शर्मा ने बताया कुकथरी में चार कोल्ड स्टोर है। कोल्डों में किसानों के आलू रख रही हैं। जल्द विद्युत सप्लाई नहीं मिली तो आलू सर सकता है। उन्होंने एसडीएम बाह को मामले से अवगत करा कर जल विद्युत सप्लाई सुचारू ठीक किए जाने की मांग की है।