खैरागढ़- जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिकरवार के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बांगरी को ज्ञापन सोंपा। सत्येंद्र सिंह ने ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिनमें किसानों को डीएपी, बारिश के कारण हुई हानि के लिए मुआवजा ,नहरों की सफाई ,गन्ना किसानों की बकाया भुगतान,और बाजरा क्रय केंद्र पर खरीद हो इसके लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में मोहन सिंह प्रदेश मंत्री,लक्ष्मण सिंह प्रान्त उपाध्यक्ष,ऋषि कुमार, रामेश्वर सिंह जिला मंत्री ,नीरज पाराशर सह जिला मंत्री ,पंकज जादौन युवा प्रमुख ,अजय प्रताप जैविक प्रमुख और रघुवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ,आशीष पाराशरऔर उनके साथ में सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।