अग्रभारत
फतेहपुर सीकरी। मंगलवार शाम जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कर में बाइक सवार को चपेट में ले लिया।हादसे में बाइक सवार के गंभीर चोटे आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड के गांव पाली निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र लाल सिंह हाईवे स्थित ढाबे से खाना खाकर गांव लौट रहा था। चौमा चौकी कट पार करने के दौरान आगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लक्ष्मण को उपचार हेतु भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा। वही कार को हिरासत में लिया है।
तेज रफ्तार कार में बाइक सवार को मारी टक्कर हालत गंभीर
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment