शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

Faizan Khan
3 Min Read

रुड़की (उत्तराखंड): उत्तराखंड के रुड़की से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने दोस्तों की मदद से अश्लील वीडियो भी बनाई। इसके बाद युवक युवती को ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा और पैसों की मांग भी करता रहा।

उत्तराखंड से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. क्षेत्र में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए और अपने दोस्तों की मदद से अश्लील वीडियो भी बनाई. इसके बाद युवक लगातार युवती को ब्लैकमेल करने लगा और युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा. साथ ही पैसों की मांग भी करने लगा.

See also  देवकीनंदन महाराज ने संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर हस्तक्षेप की मांग की

पुलिस ने बताया कि युवक ने युवती से नगद व ऑनलाइन हजारों रुपए ठग लिए गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवती को एक जनवरी 2025 अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुड़की बुला लिया. इसके बाद युवती को जबरदस्ती कलियर ले जाने की जिद करने लगे. हालांकि इस दौरान ही युवती का जीजा वहां पहुंच गया और दोनों आरोपियों का विरोध करने लगा.

रिश्तेदार को भेजी लड़की की अश्लील वीडियो

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में आरोपियों ने गुस्से में आकर एक रिश्तेदार के व्हाट्सएप पर लड़की की अश्लील वीडियो भी भेज दी. पीड़िता ने एसपी देहात के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

See also  पूर्व सैनिकों के धरने का 16वां दिन, इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन ने भी समर्थन दिया

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान वकार निवासी अजमल खान और अमन तथा अरहान के रूप में हुई है. पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी.

महिला का करवाया तालाक

पंजाब से कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था. राज्य के फिरोजपुर में एक युवक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए फिर उसका पति से तलाक करवाया. ऐसे में जब महिला ने उसे शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि वह उसके साथ फरवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक शारीरिक संबंध बनाता रहा.

See also  News DM visit Bateshwar, offer prayer #Agranews

 

 

See also  फतेहाबाद सर्किल में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, पुलिसकर्मियों को लगाए गए वेज
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement