पिनाहट। कस्बा प्लांट के दाऊजी मंदिर की गौशाला में शनिवार को रामवीर उपाध्याय की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें हरिशंकर नेताजी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सनी महेरे, नारायण हरि, राहुल पलिया, मोनू समाधिया,ऋषिदिप महेरे, रवि दैपुरिया,मोहित विधौलिया, विजय पाल परिहार,प्रशान्त भारद्वाज, योगेश महेरे, गौरव पाराशर, ऋषि दुबे आदि मौजूद रहे ।