फतेहपुर सीकरी ।विकासखंड सीकरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के प्रांगण में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक भजन लाल शर्मा एवं ग्राम प्रधान रसूलपुर चंद्र शेखर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता में समस्त टीम प्रभारी और निर्णायकों के सराहनीय योगदान से जनपद हेतु विजेता खिलाड़ियों का चयन किया गया।
ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हरिप्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता में प्रथम दिवस प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में रेहान और सुमन प्रथम,100 मीटर दौड़ में कृष्ण कुमार और सुमन प्रथम,200 मी दौड़ में हरदौल और शिखा प्रथम,400 मीटर दौड़ में कृष्ण कुमार और रोशनी प्रथम रहे। वहीं जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शनि और जैस्मिन प्रथम,200 मीटर में अमित और निर्मला प्रथम, 400 मीटर में नारायण और जैस्मिन प्रथम तथा 600 मीटर में कुलदीप और अंजलि प्रथम रहे। वही मंडी मिर्जा खां की निर्मला की चैंपियनशिप बनी।
लंबी कूद के जूनियर वर्ग में संजू और खुशबू प्रथम तथा प्राथमिक वर्ग में शिखा और हिमांशु प्रथम रहे तथा जूनियर वर्ग ऊंची कूद में साहिल और जासमीन प्रथम रहे। वहीं गोला फेंक में शनि और निर्मला प्रथम तथा तश्तरी फेंक में पिंटू और निर्मला प्रथम रहे।
ट्रायल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर प्राथमिक स्तर की कबड्डी बालक वर्ग में नगला कौरई तथा बालिका वर्ग में रौझली प्रथम और जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में नगला कौरई तथा बालिका वर्ग में रसूलपुर प्रथम रहे। कार्यक्रम के समापन की घोषणा द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक थान सिंह द्वारा की गई।
व्यायाम शिक्षक ने अपने उद्बोधन में चयनित सभी विजेताओं को जनपद स्तर पर विजई होने की शुभकामनाएं प्रेषित कर चयनित विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मोहन सिंह चाहर,प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलिक महामंत्री ओमवीर सिंह डागुर,लाखन सिंह,समुद्र सिंह,पवन गर्ग,मंगल दास,ओमप्रकाश,भूपाल सिंह,रविन्द्र विमल,भावना सिंह,हरीश,अभय सिंह,जिग्नेश,बहादुर सिंह,खुशाल सिंह, राकेश शर्मा,नीलम,श्यामवीर,सुभाष चंद,सोहनलाल,अजीता,हरेंद्र इंदौलिया आदि उपस्थित रहे।
ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद ट्रायल प्रतियोगिता हुई संपन्न
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment