गांधी व शास्त्री जयंती पर सम्मानित हुए विद्युत विभाग खेरागढ़ के लाइनमैन 

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा (खेरागढ़) । महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में खेरागढ़ विद्युत विभाग के संविदाकर्मी लाइनमेनों का सानवी फाइनेंशियल सर्विसेज खेरागढ़ ने जोरदार स्वागत किया एवं उनको प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया।

खेरागढ़ बिजली घर पर तैनात लाइनमैन अपने अदम्य साहस और उत्साह के साथ जान की परवाह किए बगैर विद्युत आपूर्ति को सुचारू ढंग से संचालित कराने में उनका पूरा योगदान रहता है। इनके अद्वतीय कार्य को सहारते हुए सानवी फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक पत्रकार शिवम पचौरी ने खेरागढ़ के लाइनमैनो को सम्मानित कर उनके अद्वतीय कार्य की सराहना की।

स्वागत के दौरान सभी लाइनमेनों को एक एक टी-शर्ट व एक एक प्लास तथा पट्टिका पहनाकर उनको सम्मानित किया।

Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment