कृषि बीज गोदाम पर ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत-
खेरागढ़।राजकीय कृषि बीज गोदाम भिलावली पर ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंडल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा देवेंद्र सिकरवार रहे जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जैविक खेती मोटे अनाज और किस प्रकार किसानों की आय दोगुनी की जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस गोष्ठी में खेती, उत्पादन एवं किसानों की समस्या के संबंध में भी चर्चा की गई।फसल की स्थिति, रख रखाव एवं संभावित उपज के बारे में किसान मित्रों से जानकारी ली गई।
साथ में कृषि विभाग से कृषि वैज्ञानिक डॉ सैयद,डॉ मेहरबान यादव,डॉ रावत,बीज गोदाम इंचार्ज हरपाल,सुधाकर ,शिवनंदन, प्रधान त्रिलोक सिंह कोली, हरिओम, श्यामवीर ,मोनू सिकरवार नरेंद्र ,सुनील तोमर ,एवं विभिन्न गांव से आए हुए किसान भाई मौजूद रहे।

See also  नाले में गिरकर मासूम बालक की मौत, अछनेरा के गढ़ीमा गांव में हुआ हादसा
See also  खेरागढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment