सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा- फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की एन एस एस शाखा एवं समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्रों एवं शिक्षकों ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समर्पण ब्लड बैंक के इंचार्ज ने बताया कि ब्लड डोनेट करने के बाद पहले की तरह कामकाज कर सकते हैं,इससे शरीर में किसी तरह की कमी या कमजोरी नहीं आती। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति 90 दिन में एक बार रक्त दे सकते हैं।
संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा एवं रजिस्ट्रार एस के सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान है, जिसके द्वारा हम आवश्यकता पड़ने पर लोगों की जान बचा सकते हैं। नियमित रूप से रक्तदान करने से हार्ड अटैक का खतरा कम होता है, यह कैंसर के खिलाफ भी बड़ा हथियार माना गया है। सभी रक्तदान करने वालों को समर्पण ब्लड बैंक की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन राजीव कुमार विश्वकर्मा, डीन छात्र कल्याण एवं एनएसएस अधिकारी डॉ शैलेंद्र गौतम, ,कमलेश पाराशर, रोहन सक्सेना, आदित्य कुमार आदि का योगदान रहा।