आगरा l एस. एन. मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग द्वारा स्किल सेंटर में 30 अक्टूबर तथा 1 और 2 नवंबर को बीएलएस एवं एसीलएस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें करीब 50 डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने हिस्सा लिया । इस प्रशिक्षण में आपातकालीन दुर्घटनाओं के समय पीड़ित की जान बचाने के बारे में सिखाया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानाचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा प्रोफेसर डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया।
इस कोर्स के प्रमुख कॉर्डिनेटर डॉ. संदीप साहू (एस जी पी जी आई), डॉ. प्रेम राज (केजीएमयू) एवं मिस्टर. राम नरेश (एसजीपीजीआई) रहे।
विभागाअध्यक्ष डॉ. अर्चना अग्रवाल ने बताया कि बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन परिस्थितियों में दी जाती है, जहां पर चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है और एडवांस्ड कार्डियक लाइफ सपोर्ट (एसीलएस) के तहत अस्पताल में अथवा अस्पताल के बाहर जीवन संरक्षण की एएचए की अधीन गाइडलाईनस के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य फैकल्टी एवं एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. अपूर्व मित्तल, डॉ. योगिता द्विवेदी, डॉ. अमृता गुप्ता, डॉ. राजीव पुरी, डॉ. अर्पिता सक्सेना, डॉ. दीपिका चौबे, डॉ. मंजरी बंसल मौजूद रहे।