बृजवासी गौ रक्षक सेना ने गौ माता के अत्याचार को लेकर एसडीएम बहेड़ी को सौंपा ज्ञापन

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

बहेड़ी। बृजवासी गौ रक्षक सेना बहेड़ी ने आज एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में गौ माता के प्रति बढ़ते अत्याचारों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद गौ रक्षक सेना ने एक ज्ञापन  मुख्यमंत्री और उपजिलाधिकारी बहेड़ी को सौंपा।

ज्ञापन में गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, तहसील स्तर पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने, गौ शालाओं की व्यवस्था दुरुस्त करने, ब्लेड बाला तार नहीं लगाने, मृत पशुओं का अंतिम संस्कार में ग्राम प्रधान का सहयोग करने और गौ रक्षकों के साथ ग्रामीणों के द्वारा की जा रही नोकझोंक और झगड़ों पर रोक लगाने की मांग की गई है।

See also  अनदेखी: तेजाब डालने की धमकी से डरी शिक्षिका ने स्कूल जाना छोड़ा, पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप

ज्ञापन सौंपने वालों में बृजवासी गौ रक्षक सेना के अध्यक्ष शांति पाल, जिला प्रभारी डॉ यश पाल चंद्रा, जगदीश प्रजापति, देवेंद्र कुमार भगत, मनोज कुमार, कु. पूजा कश्यप, तेजपाल, अंकुश, सुरेश, सूरजपाल, संतोष सेमीखेड़ा, वीरेंद्र, सुरेंद्र और अनुपम सिंह शामिल थे।

ज्ञापन सौंपने के बाद गौ रक्षक सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि गौ माता हमारे लिए पूजनीय है। हम किसी भी कीमत पर गौ माता के साथ होने वाले अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेगी।

See also  अनदेखी: तेजाब डालने की धमकी से डरी शिक्षिका ने स्कूल जाना छोड़ा, पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment