आगरा संवाददाता।
सिकंदरा के सेक्टर ग्यारह में गुरुवार की रात एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि कथित भाजपा नेत्री के बेटे आए दिन क्षेत्र में लोगों के साथ मारपीट करते है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।आपको बता दें कि सेक्टर ग्यारह निवासी हर्ष वर्धन पुत्र शशिभान सिंह अपनी ननिहाल में परिवार के साथ रह रहे हैं।उसने बताया कि सेक्टर पंद्रह की कथित भाजपा नेत्री जो खुद को भाजपा की महिला पदाधिकारी बताती है। उसको पिछले वर्ष लड़की सप्लाई के मामले में भाजपा ने निष्कासित कर दिया था जिसका ऑडियो मीडिया में वायरल हुआ था। उसके बेटे क्षेत्र में रौब-गालिब कर आए दिन मारपीट करते है।
नेत्री के बेटों का सिकंदरा क्षेत्र में आतंक है।वहीं गुरुवार की रात को हर्ष वर्धन खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर गली में घूम रहा था। इसी दौरान कथित नेत्री के बेटे केशव उर्फ़ गुन्नू, प्रियांशु और रोहित सहित अन्य युवक वहां आये और हर्ष के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने हर्ष को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस को देख हमलाबर भाग गये।
वहीं घायल युवक ने केशव उर्फ़ गुन्नू, प्रियांशु और रोहित सहित तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ सिकंदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।इसके अलावा पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।
