फतेहपुर सीकरी। सीकरी में हाइवे स्थित पीसीएफ के कृषक सेवा केन्द्र से सैकडो किसानो को नकली डीएपी खाद बेचे जाने के सम्बंध में पीसीएफ के जिला प्रबंधक अजय कुमार द्वारा केन्द्र प्रभारी समेत तीन लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया हैं। केन्द्र प्रभारी को थाना पुलिस द्वारा गिरफतार कर जेल भेजा गया हैं। वहीं अन्य आरोपियों को गिरफतार करने के लिये एसओजी व अन्य पुलिस टीमें खोजबीन में लग गयी हैं।
बतादें सीकरी में स्थित पीसीएफ के सरकारी गोदाम से सैकडो किसानो को विगत माह नकली डीएपी खाद केन्द्र प्रभारी द्वारा दो स्थानीय लोगो के साथ मिली भगत कर बेच डाली गयी। किसानोक को जब मालूम हुआ कि खाद नकली हैं। तो इसकी शिकायत पर विधायक चौधरी बाबूलाल विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केन्द्र पर आ गये और केन्द्र प्रभारी से सख्ती से पूछताछ किये जाने पर उसने गोदाम की चाबी स्थानीय व्यक्तियों को दिये जाना और उन्ही की मिली भगत से लगभग 360 नकली खाद के कटटे बेचे जाना स्वीकार किया।
जिसपर विभागीय अधिकारियों ने नकली खाद के सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे गये तथा पीसीएफ के जिलाप्रबंधक अजय कुमार द्वारा केन्द्र प्रभारी शांति प्रसाद एंव संजय दीक्षित व राजेश पंडित के खिलाफ 420, 467,468,471आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया हैं।
पुलिस द्वारा केन्द्र प्रभारी शांति प्रसाद को गिरफतार कर जेल भेजा गया हैं। वहीं नकली खाद का मामला होने के चलते अन्य दोनो आरोपियों की गिरफतारी के लिये पुलिस टीमों का गठन कर दबिशे दी जा रही हैं।
उक्त मामले में जिला प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि केन्द्र प्रभारी शांति प्रसाद को निलंबित किये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं।