कागजों में बन रहा सीसी कार्य और नाली निर्माण,जमीन पर कुछ नही

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

भाजपा की जीरो टॉलरेंस की नीति में हुआ सरकारी धन का बंदर बांट

निष्पक्ष जांच होगी तो न नापेंगे कई जिम्मेदार

आगरा| आगरा के खेरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खानपुर में सरकार की जीरो टॉलरेंस के नीति को धूमिल करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सीसी कार्य और नाली निर्माण कागजों में पूरा हो चुका है। कार्य के नाम पर सरकारी धन भुगतान हो चुका है।जिसका प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा मिलीभगत से बंदरबांट किया गया है।
खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खानपुर में कागजों में कार्य पूर्ण दिखाकर 5.61 लाख का अनैतिक रूप से भुगतान किया गया है। जबकि जानकारी के मुताबिक महेंद्र के घर से लेकर टक्कर रोड तक की शीशी और नालियों का निर्माण कार्य दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट करते हुए भ्रष्टाचार की कहावत को चरितार्थ किया है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दर्शा रही है। तस्वीरों से साफ दिख रहा है नाली और सीसी निर्माण के कार्य में भ्रष्टाचार जमकर हुआ है। लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आनन-फानन में ठेकेदार द्वारा गिट्टी और मोरम डालने का कार्य किया गया लेकिन यहां जिम्मेदारों पर सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि बिना कार्य पूर्ण हुए किस नियम के तहत बिल भुगतान कर धन का भुगतान किया गया । यह एक जांच का विषय है।
ग्रामीणों का कहना है कि सचिव और प्रधान गांव में विकास कार्य कराने की जगह सिर्फ लीपापोती करते हैं।सचिव और प्रधान के कार्यकाल में भी विकास कार्य हुए हैं उनकी सही तरीके से जांच हो तो शायद और भी घोटाले बाहर आएंगे।

See also  फिजी में आयोजित 12 वें विश्व हिंदी सम्मलेन में सहभागिता

IMG 20230522 175111 e1684950278156 कागजों में बन रहा सीसी कार्य और नाली निर्माण,जमीन पर कुछ नही

See also  अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी के चलते अवैध वसूली के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.