अग्रभारत,
आगरा । आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी आजीविका में सहयोग प्रदान करने और स्थायी समाज के निर्माण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए होण्डा इंडिया फाउन्डेशन (एचआईएफ) ने शनिवार को अपने प्रमुख प्रोग्राम प्रोजेक्ट प्रगति (एक कदम विकास की ओर) के तहत जीडीए के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा किया। इस अवसर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को प्रमाण पत्र बांटे।
कार्यक्रम को विनय ढींगरा, ट्रस्टी, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने भी संबोधित किया।