प्रतियोगिताओं में बच्चो और महिलाओं ने दिखाए अपनी कला के जौहर

Sumit Garg
2 Min Read
  • अग्रसेन जयंती से पूर्व श्री अग्रवाल संघ ने आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं

आज बुर्जीवाला मंदिर में मेंहदी उत्सव में शामिल होंगी करीब छह सौ महिलाएं

 

आगरा। श्री अग्रवाल संघ की ओर से प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर पर एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे अग्र समाज के बच्चो और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक अमित जैन ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर की। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर अग्रवंशियो के समर्पण और उनके सिद्धांत से परिचय कराने के लिए अग्रवंश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की है। मंगलवार को पोस्टर सजाओ, आर्ट एंड क्राफ्ट, केस सज्जा, लड्डू गोपाल पोशाक बनाओ, फैंसी आर्ट प्रतियोगिता, हिंडोला सजाओ, फल सब्जी सज्जा, कुकिंग विदाउट फायर, डांडिया डेकोरेशन और धार्मिक भजनों पर अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

See also  नोट कर लें ये समय, सिर्फ 84 सेकेंड में होगी प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या से इतने बजे से शुरू होगा लाइव टेलीकास्ट…

 

महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि बुधवार को बुर्जीवाला मंदिर पर करीब 600 महिलाएं मेंहदी उत्सव में अग्रसेन जयंती के लिए मेहंदी लगाएंगी। 3 अक्टूबर को अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा में जयपुर हाउस और प्रताप नगर के अग्रवाल समाज के लोग इसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल होंगे। 4 को श्री राम पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधावी छात्र सम्मान का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर कौषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विजय गोयल, शशिकांत अग्रवाल, राजीव गोयल, रविशंकर बंसल, हिमांशु गर्ग, रवि गर्ग, दीपक अग्रवाल, संदीप गोयल, मोहन लाल गर्ग, वंदना, रुचि आदि मौजूद रहे।

See also  Agra News: उद्यान विभाग : अधिकारी एक और प्रभार तीन  
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.