सुमित गर्ग
आगरा- सन शाइन स्कूल मलपुरा में बाल दिवस के इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाl कनिष्ठ वर्ग में अंकुश, अंकित, खुशी लवानिया, रितिका, अनुष्का एवं वरिष्ठ वर्ग में आर्यन, सुमित,शुभम, उदय,शैली,भूमिका, रूबी,राधिका छात्रों ने बाजी मारी।
डायरेक्टर जयवीर चाहर ने बताया भारत में बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। बच्चे देश का भविष्य हैं और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उन्हें सही तरह की शिक्षा और स्वस्थ बचपन मिले। बाल दिवस पूरे विश्व में बच्चों के लिए उचित शिक्षा तक पहुंच के महत्व पर जागरूकता पैदा करता है। यह दिन देश के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है। चाचा नेहरू के नाम से पुकारे जाने वाले जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के साथ एक जीवंत रिश्ता था। उन्होंने ज्ञान की ताकत में भी विश्वास किया और सभी को शिक्षा के लिए जागरूकता पैदा की।
कार्यक्रम का समापन डायरेक्टर जयवीर चाहर, उप प्रधानाचार्य धीरज, एकेडमिक इंचार्ज राजीव और जूनियर विंग इंचार्ज शिल्पी लवानिया द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत करके किया गया।