झांसी, सुल्तान आब्दी :झांसी में एयरपोर्ट के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज इलाइट चौराहे पर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. सुनील तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कागज़ के हवाईजहाज लेकर विरोध जताया और भाजपा सरकार की ‘हवा-हवाई’ घोषणाओं के विरोध में इन हवाईजहाजों को हवा में उड़ाया.
‘भाजपा ने झांसी के साथ किया छल’
इस मौके पर डॉ. सुनील तिवारी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से झांसी में एयरपोर्ट बनाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने दतिया में एयरपोर्ट बनवाकर एक बार फिर झांसी के साथ छल किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि झांसी में एयरपोर्ट के नाम पर केवल जमीन के भाव बढ़ाने और भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन का सर्वे कराया गया है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ.
युवा नेता एडवोकेट वैभव भारत बट्टा ने याद दिलाया कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी पिछले लोकसभा चुनाव में ललितपुर की चुनावी सभा में झांसी में एयरपोर्ट बनवाने की घोषणा की थी, “लेकिन वह भी एक जुमला ही साबित हुआ है.” उन्होंने कहा कि झांसी के साथ ऐसा ‘सौतेला व्यवहार’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रदर्शन में ऊर्जा फाउंडेशन की अध्यक्ष राशि साहू, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, प्रकाश चंद गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, रघुराज शर्मा, आशिया सिद्दीकी, वीरेंद्र कुशवाहा, अखिलेश गुरुदेव, पंकज मिश्रा, अमीर चंद आर्य, अशोक तिवारी गुरु, महेंद्र मिश्रा, मजहर अली, शफीक अहमद मुन्ना, गिरजा शंकर राय, अनिल पटैरिया, भरत व्यास, कार्तिक पटैरिया, क्रांति, मनोज तिवारी, दीपक निम, शैलेष चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.