अग्रभारत,
फतेहपुर सीकरी । भारतीय संस्कृति ज्ञान मंच ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह, में चार वर्गों में आयोजित की गई प्रतियोगिता के टॉपर प्रेम शर्मा के साथ अन्य सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया । पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।
संस्था द्वारा प्रतियोगिता के वर्ग ए में प्रेम शर्मा ,कार्तिक शर्मा ,करन धनगर, वर्ग बी में खुशबू चौधरी ,यशिका पाराशर ,गोविंद राजपूत, वर्ग सी में पार्थ गोयल ,उन्नति सिंघल, निश्चय सिंघल एवं वर्ग डी में मोहित कुमार, विपिन गर्ग व चिराग को प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान की घोषणा की गई तथा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, भक्ति व लोक गायन पर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया,। कार्यक्रम में त्रिलोक चंद मित्तल, अंजुल गोयल, हेमेंद्र तिवारी, अनुज मित्तल, मुकुल अग्रवाल ,नितिन गर्ग ,राहुल घाटी, राजेश मित्तल, संजय मित्तल संस्था के सुधीर सिंघल, आशीष शर्मा, ऋषभ राज कंसल्, अखिल अग्रवाल, नरेश सिंह ,पंकज कुशवाहा ,अंकित गर्ग ,उदय चौधरी, कन्हैयालाल शर्मा, रोहित शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।