स्वच्छता पखवाड़े के तहत साइकिल मैराथन का आयोजन

Anil chaudhary
1 Min Read

भरतपुर, 28 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को शास्त्री पार्क से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। जिसे जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता का स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है दैनिक जीवन मे स्चच्छता अपनाकर निरोगी रहा जा सकता है। उन्होंने शहर के नागरिकों को अपने आसपास सफाई रखने, प्लास्टिक कचरा नही फैलाने, दैनिक उपयोग में प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आव्हान किया।
साइकिल मैराथन में जिले के साइकिल क्लब के सदस्यों एवं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रदेशभर के विद्यार्थियों ने मैराथन में भाग लिया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी बंसल, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता डीपी शर्मा, मनोज पराशर सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  पुलिस को देख मध्य प्रदेश की सीमा में नाव लेकर भाग भागे, पुलिस के पहुंचने से पहले सूचना हुई लीक
See also  लखनऊ होटल हत्याकांड : पुलिस के गले नहीं उतर रही मां-बहनों के हत्यारे अरशद की बताई सच्चाई, इस्लाम नगर में की जांच
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement