मंदिर में शराब पीने के विरोध पर संत के साथ दबंग ने की मारपीट

संवाददाता :अभिषेक परिहार

पिनाहट। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव महगोली के चौमुखा देवी मंदिर पर एक दबंग युवक से संत द्वारा शराब पीने की मना करने पर दबंग ने संत के साथ जमकर मारपीट की पीड़ित ने थाने में शिकायत की है पुलिस ने संत का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महगोली गांव में चौमुखा देवी माता का मंदिर बना हुआ है। जिसपर संत नारायण दास महाराज रहकर पूजा अर्चना करते हैं। रविवार को गांव का ही दबंग भारत नाम का व्यक्ति मंदिर पर आकर शराब पीने लगा जिस पर संत ने युवक को शराब पीने से मना किया। इसी बात से आक्रोशित होकर दबंग युवक ने लाठी-डंडों से संत पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की दबंग की पिटाई से संत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल संत का सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराकर मेडिकल कराया है। पीड़ित संत की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

See also  फतेहपुर सीकरी: महिला मजदूर के दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग"

About Author

See also  बृज की नगरी ताज में श्रद्धा भाव से मनायी गोपाष्टमी, गायों के पूजन के साथ हुई भव्य मां यमुना आरती

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.