Agra news, मथुरा। दिल्ली-आगरा रेलमार्ग पर मंगलवार देर शाम चौमुहां के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत पोल संख्या 1408 के करीब कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। हादसे के बाद ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया, जिससे रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और जैंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है।
प्रमुख मार्ग होने के कारण दिल्ली की ओर जाने और आगरा से आने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। देर रात तक रेलवे की तकनीकी टीम पटरी और डिब्बों को दुरुस्त करने में जुटी रही। हादसे के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित कर दी गई है।