तत्पश्चात मा.जिला न्यायाधीश, आगरा श्री हरीश चंदर मिश्रा द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने बताया कि 02 से 8 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता मिशन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रभात फेरी निकालना, ग्रामीण क्षेत्र के प्रधानों का सहयोग लेकर अपने क्षेत्र की साफ सफाई कराया जाना तथा साफ-सफाई के उपरांत सेल्फी ,फोटो लिया जाना तथा अपने आसपास के रहने वाले व्यक्तियों को रोजाना साफ सफाई रखे जाने हेतु प्रेरित किए जाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही स्कूल, कालेजों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किए जाएंगे तथा प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले को पुरूस्कृत किया जाएगा, इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं को भी सहभागी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, श्री एच.एन. गुप्ता, सचिव, डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, सदस्य, श्रीमती रीता रानी, श्रीमती शीला साहू, श्री राजकुमार, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री अजय कुमार मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के उद्देश्य:
- स्वच्छता के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना।
- लोगों को अपने आसपास की सफाई रखने के लिए प्रेरित करना।
- स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम:
- प्रभात फेरी निकालना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाना।
- स्कूलों और कॉलेजों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना।
- निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करना।