- इससे 20 वर्ष तक चमकते रहेंगे दांत
- चाय ज्यादा पीने से दांत पीले पड़ रहे हैं
- लेजर विधि से चढ़ाई जा रही परत, 20 वर्ष तक चमकते रहेंगे दांत
आगराः तंबाकू के सेवन से ही नहीं, चाय-काफी ज्यादा पीने से भी दांत पीले हो रहें हैं। दांतों का पीलापन लेजर विधि से दूर किया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ विवेक शाह ने बताया कि दांतों का पीलापन दूर करने के लिए लेजर विधि से परत चढ़ाई जाती है। एक घंटे में पूरी प्रक्रिया हो जाती है, इस परत से 15 से 20 वर्ष तक दांत चमकते रहते हैं। इस प्रक्रिया में दांतों को भी कोई नुकसान नहीं होता है। युवाओं में इस आधुनिक तकनीकी ज्यादा का ज्यादा क्रेज है।ज्यादातर युवा इस लेज़र तकनीक को अपनाकर अपने दांतों को चमका रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दांत पीले न हों, इसके लिए खाना खाने के बाद कुल्ला करें, दो बार ब्रश करें। फ्लोराइड युक्त पानी, चाय-काफी का अधिक सेवन, पान-गुटखा और तंबाकू के सेवन से दांत पीले पड़ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि किशोर भी पान- गुटखा और तंबाकू का सेवन कर रहे है।