आए दिन की मारपीट से तंग विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा
आगरा (किरावली)। थाना किरावली अंतर्गत किरावली कस्बे की बैंक कॉलोनी में बाप और बेटे ने मिलकर विवाहिता पर इतना जुल्म ढाया कि उसे घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रिहाना पुत्री सलीम, निवासी दौरेठा आगरा द्वारा अपने पति रहीसुद्दीन और ससुर सलीम के खिलाफ थाना किरावली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्ज मुकदमे के मुताबिक बीते दिनों पति और ससुर ने मिलकर शराब के नशे में धुत्त होकर जमकर मारपीट की, इसके बाद तलाक देने के लिए मजबूर किया जाने लगा। उसकी आधी रात उसके साथ हो रही मारपीट की चीखपुकार सुनकर मौके पर पड़ोसी दौड़कर आए। 112 पीआरवी पर सूचना दी। इसके बाद उसके मायके से आए परिवारीजन ले गए। रिहाना के मुताबिक उसके साथ हुई मारपीट पहला प्रकरण नहीं है। विगत 4 साल से लगातार उसके साथ मारपीट हो रही है। असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ता है। पति की सरकारी नौकरी होने की वजह से उस पर ज्यादा जुल्म हो रहा है। विगत में हुई पंचायतों के बावजूद ससुर और पति का रवैया नहीं सुधरा। मजबूरन मुकदमा लिखाना पड़ा। थाना पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी है।