आगरा। ब्रज प्रान्त के शॉर्ट फिल्म मेकर्स के आग्रह पर फिल्म पंजीकरण की तिथि अब 10 अक्टूबर तक कर दी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रांत के सह प्रचार प्रमुख कीर्ति जी ने बताया कि 27-28 अक्टूबर 2023, बरेली में होने वाले द्वितीत फ़िल्म फेस्टिवल ब्रज प्रान्त में शॉर्ट फिल्म मेकर्स के आग्रह पर फिल्म पंजीकरण की तिथि अब बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दी गई है।जिसमें दो कैटिगरी रखी गई है डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म है।
फेस्टिवल की थीम महिला सशक्तिकरण, स्वतंत्रता संग्राम में ब्रज रोजगार सृजन ( नवाचार), भारतीय संविधान एवं इतिहास, नैतिक शिक्षा-परिवार,विज्ञान वरदान एवं अभिशाप, पौराणिक स्थान एवं संस्कृति, पराक्रमी बच्चे ( बाल चलचित्र)पर्यावरण, समरसता मेरा गाँव है ।
उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार 11.000₹ रखा गया है और रजिस्ट्रेशन का शुल्क ₹100 है।गूगल के इस लिंक पर जाकर कोई भी इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकता है ।
पंजीकरण हेतु Google link —
https://forms.gle/ubcc4Rxm843r8vnk9