अंतरराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस पर बुजर्गो का किया सम्मान

Sumit Garg
1 Min Read

 

फतेहपुर सीकरी। ग्राम दूरा में अंतरराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस पर बुर्जगों का सम्मान किया गया।इस दौरान बुजर्गो ने युवा पीढ़ी को आशीर्वचन दिए।की। डॉ भूरी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ । ग्राम में कई स्थानों पर पहुँचकर बृद्धजनों का माला स्वाफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विपिन अग्रवाल,महेश शुक्ला,सुभाष उप्रेती,भोला शर्मा, शिवकांत,विराट कहरवार,शामिल हुए निरोति राजपूत ने बताया कि बुजर्गो का सम्मान ही नोजवान युवा पीढ़ी का भविष्य है ।

समय समय पर बृद्धजनो का आशीर्वाद लेना चाहिए। विपिन अग्रवाल ने कहा कि जब मेरे दादा थे में कितना निश्चित रहता था जब हम कितना भी दुःख तकलीफ,अवसाद के दुःख क्यो न हो उनके पास जाते ही दुःख पिघल जाता है ।बुजर्ग हमारे घर की वो खिड़कियां है ,जहां से सदैव शीतल हवाए ही आती है।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment