आगरा। विकास खंड अकोला की प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई का चुनाव आज शांति देवी कन्या महाविद्यालय नौहमील अकोला में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। निर्वाचन का आयोजन निर्धारित नियमों का पालन करते हुए बड़े शांतिपूर्वक और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।
निर्वाचन परिणाम
-
अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया।
-
ब्लॉक मंत्री के रूप में मंजीत चाहर का चयन हुआ।
-
कोषाध्यक्ष के पद पर जितेन्द्र चौधरी का चयन किया गया।
-
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार, संयुक्त मंत्री पद पर जितेन्द्र सिंह, और महिला उपाध्यक्ष के पद पर नीतू सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया।
इसके साथ ही चुनाव पर्यवेक्षक श्री अभय चौधरी और चुनाव अधिकारी कमल किशोर ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की।
चुनाव के इस आयोजन में जनपदीय पदाधिकारी जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह, सह संयोजक बृजेश शुक्ला, वर्तमान जिला मंत्री हरिओम यादव, केके इंदौलिया, सुखवीर चाहर, विजयपाल नरवार, बलवीर सिंह, डॉ. जगपाल, बलदेव सिकरवार और अन्य गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।
ब्लॉक से मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षक
डॉ सोनवीर चाहर, रामप्रकाश, प्रभात चाहर, डूंगर सिंह, रामकुमार, चंद्रपाल सोलंकी, रामकुमार शाक्य, बृजेश सिंह, इमरान खान, देवेन्द्र सिंह, रविराज, राहुल, रामनिवास, पंकज, अजीत, राजेश, धर्मेंद्र, स्मिता, लक्ष्मी, ज्योति, प्रियतमा, राजकुमार, अगम सिघल, सतीश, दिलीप, राजेश भगौर आदि सैकड़ों शिक्षक इस समारोह में उपस्थित रहे।