सुमित गर्ग अग्रभारत,
आगरा-इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग एवं प्रयोग में होने वाली कठिनाइयों पर अधिक ज्ञान प्राप्ति के लिए ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज ने एकदिवसीय विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। मुख्य वक्ता आईईटी, लखनऊ के प्रोफेसर (डॉ) अजय शर्मा थे। डॉ शर्मा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कार्यप्रणाली एवं इस क्षेत्र में हुए नए अनुसंधानों को विस्तार से बताया। संस्था के चेयरमैन श्री सक्षम अग्रवाल ने बताया कि इस लाखों इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, यह आंकड़ा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान को दर्शाता है। इलेक्ट्रिक वाहनों का खर्चा पेट्रोल एवं डीजल की तुलना में काफी कम आता है साथ ही प्रदूषण भी काफी कम होता है।
संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने कहा इलेक्ट्रिक वाहन आज समय की मांग है। ई -स्कूटर्स की मांग तो तेजी से बढ़ रही है परंतु इलेक्ट्रॉनिक कार की कीमतें काफी अधिक होने के कारण अभी इनकी संख्या काफी कम है। संस्था के रजिस्ट्रार श्री एस के सिंह ने कहां अभी भारत में इलेक्ट्रिकल विकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन कम है, बड़े शहरों में फिर भी चार्जिंग हो जाती है परंतु दूरदराज के लिए ई वाहन कामयाब नहीं रहते। अतः सरकार को इस क्षेत्र में उचित कदम उठाने चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन मैकेनिकल विभाग ने किया।
विभागाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। संस्था की निदेशक डॉ पंकज शर्मा एवं डीन एकेडमिक राजीव विश्वकर्मा ने डॉ अजय शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिया बनर्जी एवं प्रशांत वर्मा ने किया। अंत में प्रवक्ता विनीत अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।