झांसी, सुल्तान आब्दी: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झांसी मंडल में “विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। 22 मई से शुरू हुआ यह अभियान 5 जून तक चलेगा, जिसकी इस वर्ष की थीम “एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” (प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करें) निर्धारित की गई है।
स्टेशनों और रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता एवं जागरूकता पर जोर
इस अभियान के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन सहित ग्वालियर, मुरैना, डबरा, दतिया, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट एवं उरई जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके अलावा, स्टेशन के पास बने आवासीय परिसरों और रेलवे कॉलोनियों में भी बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रेलकर्मियों और उनके परिजनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई है। इस दौरान रेलकर्मियों को प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करने और गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सके।
रेलवे का लक्ष्य: प्लास्टिक मुक्त परिसर और हरित सोच का विस्तार
रेलवे प्रशासन का यह अभियान केवल स्टेशन परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका व्यापक उद्देश्य यात्रियों और आमजन में हरित सोच का विस्तार करना भी है। झांसी मंडल इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण की रक्षा की जा सके।