- 63 सिम बरामद, दो बदमाश अंधेरे में भागे
- राजस्थान बॉर्डर के पास दौसेरस बंबा पर हुई मुठभेड़
मथुरा। पुलिस की शनिवार की रात बदमाशों से गोवर्धन क्षेत्र में दौसेरस बंबा के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस दौरान दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने खुलासा किया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद पुत्र अली मोहम्मद मेव निवासी छज्जू खेड़ा थाना सीकरी तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान साइबर फ्रॉड करने वालों को सिम बेचता था।
मुठभेड़ के बाद 63 सिम, एक कार स्विफ्ट, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के अलावा एक तमंचा 315 बोर, पांच कारतूस .315 बोर (एक खोखा कारतूस व चार जिंदा कारतूस) बरामद किए गए है। इसके खिलाफ पिछले साल धारा 420 आईपीसी 66, 66 आईटी एक्ट में थाना गोवर्धन पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। 10 सितम्बर 2022 को थाना गोवर्धन क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के साथ 90 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ था।
शनिवार की रात्रि में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड व फर्जी सिम बेचने के आरोपी शाहिद को ग्राम दौसेरस बंबा के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गये। घायल शाहिद को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर नितिन कसाना के मुताबिक पुलिस टीम राजस्थान बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थी। इसी दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। दो अन्य बदमाश कार को छोड़कर खेतों में कूदकर फरार हो गए।
मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश शाहि ऑनलाइन ठगी के मामले में वांछित था। सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि शाहिद नाम का बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।